Wednesday, April 21, 2010
परिवर्तन का फल CITIZEN SBI
पूरे जमाने में आज परिवर्तन का दौर चला है,
इसीलिए SBI ने आज अपना रंग रूप बदला है.
पूरी Banking Industry में छाने का उसका कदम अगला है,
इस परिवर्तन में जो शामिल न हो वो पगला है.
CITIZEN SBI का अंदाज अलबेला है,
सभी Employees का इस training का Experience चुलबुला है.
सलाम है ऐसी संस्था को, जो कर्मचारी का चाहती भला है,
इसके इरादे को कोई हिला सके, ऐसी न कोई बला है.
Customer और कर्मचारी के सहयोग से State Bank फूला-फला है,
दो सौ साल से Number One रहने का जारी उसका सिलसिला है.
SBI मे अब हमको न कोई शिकवा है न कोई गिला है,
क्योंकि हमको परिवर्तन और CITIZEN SBI जैसा training मिला है.
ये training है Solid, न ये पानी का बुलबुला है,
आत्मविश्वास से भरा सबका चेहरा खिला है.
इसी training से हम में उत्साह का नया रंग घुला है,
इसी training से हमारी सोच का नया आसमान खुला है.
परिवर्तन से हुआ है SBI में चारों ओर उजाला,
CITIZEN SBI से State Bank हुआ सबसे निराला.
- B L Raikar
Premises Officer, Regional Office -II, Surat
courtesy: colleague
Labels:
Hindi Posts
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment