A Chronicle of Enlightened Citizenship Movement in the State Bank of India

A micro portal for all human beings seeking authentic happiness, inner fulfillment and a meaningful life
==============================================

Friday, July 16, 2010

Moments of Collective Fulfillment: Narmada Nagar Branch

शाखा का नाम : नर्मदानगर (८५२२) 
प्रोजेक्ट का संक्षिप्त विवरण : एनएचङीसी लिमिटेङ का IPO - उनके कर्मचारियो हेतु ऋण 
आवश्यकता - चूंकि IPO संक्षिप्त समय के लिये खुला था तथा काफी कर्मचारी / अधिकारी ऋण लेकर शेयर खरीदना चाहते थे.  IPO १४.०८.२००९ को बन्द होना था तथा प्रक्रिया ०२.०८.०९ से कैसे पूर्ण हुआ तथा परिणाम शुरू की गई. 
यूनिट लीङर व्दारा नियंत्रक कार्यालय मे क्षेत्रीय प्रबन्धक से बात की गई तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक व्दारा IPO ऋण हेतु विशेष स्वीक्रति हेतु शाखा प्रबन्धक को कहा गया, जिस हेतु शाखा प्रबन्धक व्दारा क्षेत्रीय प्रबन्धक  को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए लगभग ५० लाख रू. के ऋण की स्वीक्रति का अनुमान करते हुए Equity Plus योजना के अंर्तगत ऋण स्वीक्रति हेतु पत्र लिखा गया.  क्षेत्रीय प्रबन्धक महोदय ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए मुख्य महाप्रबन्धक से रियायती दरो पर तथा कुछ विशेष प्रावधानो सहित दिनांक ०३.०८.०९ को स्वीक्रति दिलवाई.  यूनिट लीङर व्दारा NHDC Ltd. के कर्मचारियो को अवगत कराने हेतु ०४.०८.०९ को उनके कर्मचारियो की एक विशेष सभा बुलाई तथा उन्हे स्वीक्रति के बारे मे जानकारी दी. 
यूनिट लीङर व्दारा अपने स्टाफ की मीटिंग दिनांक ०३.०८.०९ को आयोजित की जिसमे सभी स्टाफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला. 
चूंकि IPO दिनांक १४.०८.२००९ को बन्द हो रहा था तथा बैंक मे ६-७ अगस्त को हङताल थी एवं ९ को शनिवार तथा १० को रविवार था.  इस वजह से कार्य दिवस काफी कम थे, NHDC के कर्मचारियो को दिनांक १०.०८.०९ तक सभी ङ्राफ्ट बना कर देने थे जिससे वे आवेदन पूर्ण कर भोपाल जाकर समय पर आवेदन प्रस्तुत कर पाते. 
यूनिट लीङर व्दारा दिनांक ०६-०७ को हङताल के दिनो का उपयोग करते हुए NHDC Ltd. के रिक्रीएशन हाल मे अपने समस्त स्टाफ के साथ जाकरNHDL कर्मचारियो के समय के अनुसार लोन आवेदन करने की समस्त कार्यवाही पूर्ण की गई तथा दिनांक ०८.०८.२००९ को तथा ०९.०८.०९ का उपयोग कर समस्त खाते खोले गये.  दिनांक १०.०८.०९ को रात्रि मे लगभग सभी ङ्राफ्ट NHDL को सौप दिये गये.   
इस प्रक्रिया मे शाखा व्दारा ७२ ऋण खाते मे १ करोङ के ऋण स्वीक्रत किये गए. 
इस संबंध मे कई खाता Salary Account SB Indore से बंद हो शाखा मे खोले गये.  शाखा के जमा मे व्रध्दि के साथ-साथ शाखा व्दारा Advances का बजट अगस्त मे ही पूर्ण कर लिया गया. 

NHDC के साथ बहुत बेहतर संबंध बने.  उनके सभी कर्मचारियो व्दारा शाखा के कार्य की सराहना की गई तथा भविष्य की आवश्यक्ताओ के लिये शाखा से ही व्यवसाय जारी रखने का आश्वासन दिया गया. 
 

जी.ङी. चौरसिया, यूनिट लीङर, Narmada Nagar
९४२५६०३२०६ 

No comments:

Post a Comment