सदा मुस्कराना और प्यार करना
गुणी जनों का सम्मान पाना
बच्चों के दिल में रहना
सच्चे आलोचकों से स्वीकृति पाना
झूठे दोस्तों की दगाबाज़ी को सहना
खूबसूरती को हरदम सराहना
दूसरों में नई ख़ूबियाँ तलाशना
दूसरों के लिये ख़ुद को अर्पित करना
उत्साह के साथ खिलखिला कर हँसना
खेलते हुए मस्ती भरे तराने गाना
मानवता के लिए मर मिट जाना
पर सच्चे नागरिक बनना और बनाना
------०--------
------०--------
( उपरोक्त खूबियाँ है श्री जगत बिस्ट में )
प्रस्तुति -
जय प्रकाश पाण्डेय
जय प्रकाश पाण्डेय
No comments:
Post a Comment